आँख में मिर्च पाउडर डालकर युवक की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज
सरायपाली। नगर के चौधरी बुक डिपो के सामने एक युवक पर मिर्च पाउडर डालकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
वार्ड क्रमांक 10 बाजारपारा सरायपाली निवासी राजू यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना 4 अक्टूबर की शाम लगभग 5:30 बजे की है। चौधरी बुक डिपो के सामने दुर्गा पंडाल के पास मोहल्ले के रितेश विश्वकर्मा और बुठी आपस में विवाद कर रहे थे।
राजू यादव ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, जिस पर रितेश भड़क गया। आरोप है कि रितेश ने अश्लील गालियाँ दीं और धमकी दी कि “मारूंगा तो एक ही बार में मर जाएगा।” इसके बाद उसने जेब में रखा मिर्च पाउडर राजू की आँखों में छिड़क दिया। इतना ही नहीं, हाथ में पहने स्टील के चूड़ा से मारपीट भी की, जिससे राजू को चोटें आईं।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रितेश विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।