CG जिले के समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का आधार बायोमेट्रिक अपडेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे
सूरजपुर, 10 अक्टूबर 2025 कलेक्टर कार्यालय, ई-गवर्नेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DeGS) सूरजपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी शालाओं में विद्यार्थियों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए संकुलवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के पालन में यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों का आधार डेटा पूर्ण रूप से अपडेट होकर यूआईडीएआई (UIDAI) के पोर्टल पर दर्ज हो सके।
लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन नवा रायपुर तथा चिप्स रायपुर के पत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट लंबित पाया गया है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले में विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक अपडेशन सुनिश्चित किया जाएगा।
शिविर संबंधी प्रमुख निर्देश:
जिन विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक अपडेट किया जाना है, उनका 100 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।
विद्यार्थियों को आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ शिविर में उपस्थित होना होगा।
संबंधित शालाओं के प्रधानपाठक या प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि शिविर की तिथि से कम से कम दो दिन पूर्व पालकों एवं विद्यार्थियों को सूचना दी जाए तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जाए।
यह शिविर विशेष रूप से 5 से 7 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन इस अभियान की निगरानी (मॉनिटरिंग) करेंगे।
कार्य के समन्वय हेतु संबंधित क्षेत्र के डी.एम.सी. (DMC) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शिविर का समय और संचालन व्यवस्था
शिविर का आयोजन प्रत्येक संकुल में प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक किया जाएगा। आधार ऑपरेटरों की ड्यूटी सूची के अनुसार नियुक्ति की गई है।
शिविर स्थल पर बैठक व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं की जवाबदेही संबंधित संकुल प्राचार्य की होगी।
प्रत्येक संकुल से प्रतिदिन के बायोमेट्रिक अपडेशन की रिपोर्ट शाम 5:00 बजे तक श्री विकास कुमार (मो. 8319076009) को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजनी होगी।
अपने क्षेत्र के शिविर आयोजित का PDF यहां देखें