छत्तीसगढ़ कोंडागांव जिले के केशकाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग 2 महीने की गर्भवती हुई और उसके परिजनों ने उससे पूछताछ की। नाबालिग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला केशकाल के फरसगांव थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने डरा धमकाकर नाबालिग युवती से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवती गर्भवती हो गई, लेकिन उसने ये बात किसी को नहीं बताई। युवती जब दो महीने की गर्भवती हुई तब उसके परिजनों को दुष्कर्म की वारदात के बारें में जानकारी हुई।
युवती ने अपने परिजनों को पूरी वारदात के बारे में बताया। इसके बाद युवती के परिजन उसे लेकर फरसगांव थाना पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। फरसगांव पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
👇👇👇👇👇👇