10वीं-12वीं में उत्कृष्ट अंक लाने पर 39 छात्राओं को रजवार समाज ने किया सम्मानित
करंजी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रजवार समाज, सोहागपुर क्षेत्र द्वारा शुक्रवार को करंजी फुलबाल ग्राउंड में “सामाजिक उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आस-पास के विभिन्न ग्रामों — रुनियाडीह, सोहागपुर, करंजी, खरसुरा, दतिमा, कुन्दा और गागीकोट — के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 39 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक भैयालाल राजवाडे, पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, चौकी प्रभारी संतोष सिंह, समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी राजवाडे, प्रेमलाल राजवाडे, जनपद सदस्य पंकज राजवाडे तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र, शील्ड और पुरस्कार प्रदान किए गए।
अपने उद्बोधन में मंत्री लक्ष्मी राजवाडे ने कहा कि — “जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा, और अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करेगा। सरकार भी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। छात्राएं निरंतर आगे बढ़ें और अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाएं।”
