CG में हेड कांस्टेबल अवैध वसूली करते पकड़ा गया, तत्काल निलंबन
जांजगीर-चांपा।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला मामला सामने आया है। अवैध वसूली की शिकायत सही पाए जाने पर एक हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मड़वा निवासी टी.आर. साहू ने प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर (प्र.आर. 138), जो रक्षित केंद्र में पदस्थ थे, के खिलाफ अवैध रूप से रकम उगाही करने की गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पत्र की प्रारंभिक जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा से संबद्ध कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आगे कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
