Type Here to Get Search Results !

श्रमिकों के पंजीयन और योजनाओं के लाभ के लिए 4 से 31 दिसम्बर तक मोबाइल कैंप का आयोजन

 

Mobile-camps-organised-from-December-4-to-31-for-registration-of-workers-and-benefits-of-schemes




श्रमिकों के पंजीयन और योजनाओं के लाभ के लिए 4 से 31 दिसम्बर तक मोबाइल कैंप का आयोजन


रायपुर 03 दिसम्बर 2025 छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में महासमुंद जिले में श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु विशेष मोबाइल कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप संगठित एवं असंगठित दोनों ही श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं के आवेदन-निराकरण की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो 4 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक जिलेभर में आयोजित होंगे।

श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मोबाइल कैंपों का आयोजन विकासखंडवार निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा, जिसमें श्रमिकों को मौके पर ही पंजीयन एवं योजनाओं से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कैंप में आने वाले श्रमिकों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर साथ लाने की अपील की गई है। वहीं असंगठित कर्मकारों के पंजीयन हेतु आय प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रखा गया है।

महासमुंद विकासखंड में मोबाइल कैंप की तिथियाँ

04 दिसम्बर 2025 – ग्राम केशवा

08 दिसम्बर 2025 – ग्राम अचानकपुर

11 दिसम्बर 2025 – ग्राम भलेसर

16 दिसम्बर 2025 – ग्राम बेमचा

19 दिसम्बर 2025 – ग्राम अछोली

24 दिसम्बर 2025 – ग्राम बरबसपुर

26 दिसम्बर 2025 – ग्राम साराडीह



मोबाइल कैंप में श्रमिकों को विभिन्न श्रम कल्याण योजनाओं के तहत उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जिला प्रशासन का मानना है कि इन कैंपों से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिलेगा और पंजीयन प्रक्रिया भी आसान होगी।

जिला प्रशासन ने श्रमिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पहुंचकर पंजीयन और योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.