Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धक, सुरक्षित एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धक, सुरक्षित एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न

 राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धक, सुरक्षित एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न


रायगढ़। जिला प्रशासन रायगढ़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव ,डीएमसी आलोक स्वर्णकार के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत सेकेंडरी स्तर का शैक्षणिक भ्रमण अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के नोडल अधिकारी एपीसी अभय कुमार पांडे द्वारा किया गया।इस शैक्षणिक भ्रमण में जिले के विभिन्न विकास खंडों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। विद्यार्थी दल प्रातः सुबह 8:00 बजे नटवर स्कूल से रवाना हुआ। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने खरसिया स्थित अटल रॉक गार्डन का अवलोकन किया, जहाँ उन्हें पृथ्वी की संरचना, विभिन्न प्रकार की चट्टानों, भूगर्भीय इतिहास एवं प्राकृतिक संसाधनों के वैज्ञानिक महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। यह स्थल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच एवं अनुसंधान की भावना विकसित करने में सहायक सिद्ध हुआ।इसके पश्चात विद्यार्थियों ने बिलासपुर जिले के कोटमी सुनार में स्थित मगरमच्छ पार्क का भ्रमण किया। यहाँ विद्यार्थियों को मगरमच्छों की विभिन्न प्रजातियों, उनके जीवन-चक्र, प्राकृतिक आवास, संरक्षण की आवश्यकता एवं जैव विविधता में उनकी भूमिका के विषय में रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई, जिससे विद्यार्थियों में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी



भ्रमण के अगले चरण में विद्यार्थियों ने बिलासपुर स्थित ऊर्जा पार्क का भ्रमण किया, जहाँ अक्षय ऊर्जा, सौर ऊर्जा तथा ऊर्जा संरक्षण के व्यावहारिक प्रयोगों से अवगत कराया गया। इसके उपरांत कानन पेंडारी चिड़ियाघर में विद्यार्थियों ने विभिन्न वन्य प्राणियों के संरक्षण, पारिस्थितिकी संतुलन एवं जैव विविधता की महत्ता को प्रत्यक्ष रूप से समझा।



शैक्षणिक भ्रमण के अंतिम चरण में विद्यार्थियों ने तारामंडल का भ्रमण किया, जहाँ खगोल विज्ञान, ग्रह-नक्षत्रों, ब्रह्मांड की संरचना एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। तारामंडल भ्रमण ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति उत्साह और नवाचार की सोच को और अधिक सुदृढ़ किया।



इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में एपीसी श्रीमती किरण मिश्रा, बीर सिंह,श्रीमती शांति मिश्रा, अनुपमा तिवारी, प्रकाश कुमार पंडा एवं गोपाल कृष्ण देवांगन , सरदार वल्लभभाई पटेल की दो शिक्षिका का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। इन सभी ने भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें प्रत्येक स्थल पर सरल, प्रभावशाली एवं रुचिकर ढंग से जानकारी उपलब्ध कराई तथा विद्यार्थियों को भ्रमण स्थल तक सुरक्षित पहुँचाने से लेकर सकुशल वापसी तक अपनी पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके समग्र विकास, वैज्ञानिक सोच, पर्यावरणीय चेतना एवं नवाचार की भावना को सशक्त बनाने वाला एक यादगार अनुभव भी सिद्ध हुआ।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धक, सुरक्षित एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.