Type Here to Get Search Results !

गाली-गलौज बना खौफनाक कत्ल की वजह: नशे में गाली देने पर युवक ने कुल्हाड़ी से काट डाला अधेड़ का गला

गाली-गलौज बना खौफनाक कत्ल की वजह: नशे में गाली देने पर युवक ने कुल्हाड़ी से काट डाला अधेड़ का गला

 गाली-गलौज बना खौफनाक कत्ल की वजह: नशे में गाली देने पर युवक ने कुल्हाड़ी से काट डाला अधेड़ का गला



बिलासपुर 6 अगस्त 2025 कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली गाली-गलौज के विवाद ने एक अधेड़ की जान ले ली। घटना ग्राम पहाड़बछाली की है, जहां 20 वर्षीय युवक यशराज भानू उर्फ छोटा ने गुस्से में आकर 65 वर्षीय छेदीलाल यादव की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, छेदीलाल यादव खेती-किसानी कर जीवन यापन करता था। बारिश में घर की छत टपकने के कारण वह अपने ही गांव की महिला बृहस्पति बाई के मकान में अस्थायी रूप से रह रहा था। 4 अगस्त की शाम छेदीलाल शराब के नशे में था और उसी मकान में मौजूद था। तभी पड़ोसी युवक यशराज वहां पहुंचा और बातचीत करने लगा।

इसी दौरान किसी बात पर छेदीलाल ने यशराज को गाली देना शुरू कर दिया। नशे में दी गई गालियों से आक्रोशित यशराज ने आपा खो दिया और घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर छेदीलाल के गले पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण छेदीलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

Read Also 👇👇👇👇

'छत्तीसगढ़ के दुर्ग में टूटा खान सर का रिकॉर्ड बीजेपी विधायक ने किया दावा

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बेलगहना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में घटनास्थल की जांच की गई और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

पूछताछ में यशराज ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह केवल बातचीत करने गया था, लेकिन गाली सुनकर गुस्से में खुद को रोक नहीं सका और हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे नशा और क्रोध मिलकर इंसान को हैवान बना देते हैं। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.