जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध, 14,189 टन शेष
खरीफ वर्ष 2025 के लिए किसानों को खाद की कोई समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने समय रहते पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था की है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले की सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों में खाद का स्टॉक उपलब्ध है।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी समितियों एवं दुकानों में पॉस मशीन के माध्यम से ही खाद का विक्रय किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, निजी दुकानों में अवैध भंडारण पाए जाने पर जब्ती की सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इस पूरी प्रक्रिया पर प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने बताया कि जिले के किसानों के लिए सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों से खाद प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। 1 अप्रैल से 26 अगस्त 2025 तक जिले में कुल 86,991 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया, जिसमें से अब तक 72,802 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में 14,189 टन खाद विक्रय हेतु शेष है।
प्रशासन का दावा है कि खरीफ फसलों की बोवाई एवं आगामी कृषि कार्यों के लिए किसानों को खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।