CG तीज मनाने गई थी मायके, चोरों ने ढाई लाख से ज्यादा नकदी पार
बालोद। तीज पर्व मनाने गई एक बुजुर्ग महिला के घर से चोरों ने ढाई लाख से ज्यादा की नकदी पार कर दी। यह सनसनीखेज चोरी का मामला देवरी थाना क्षेत्र के नाहंदा गांव का है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला अमृत वैष्णव भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती है। महिला ने भीख से करीब 4 हजार रुपये जुटाए थे। इसके अलावा उसने अपने मकान का एक हिस्सा बेचकर 2 लाख 50 हजार रुपये घर पर रखे थे। तीज पर्व के अवसर पर जब वह मायके गई हुई थी, तभी अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और भीतर घुसकर नगदी रकम चोरी कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने तुरंत देवरी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में पुलिस को गश्त तेज करने की मांग भी उठाई जा रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी की गई रकम बरामद कर ली जाएगी।