छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों को बड़ा झटका इस दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी
अम्बिकापुर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों को तगड़ा झटका लगा है। जिले में 15 अगस्त को शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है। इस संबंध में आबकारी आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में सरगुजा कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए जिले की सभी शराब दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) को जिले की समस्त देशी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानें, संलग्न अहाता, एफ.एल. 8 और मद्य भांडागार पूर्णत बंद रहेंगे। इस दिन न केवल शराब की बिक्री पर रोक रहेगी, बल्कि उसका परिवहन और परोसना भी पूरी तरह निषेध रहेगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा, और इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुष्क दिवस का उद्देश्य राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सामाजिक शांति और व्यवस्था बनाए रखना है।
इस आदेश से जिले के शराब विक्रेताओं और मदिरा सेवन करने वालों को एक दिन के लिए संयम बरतना होगा। प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील की है ताकि स्वतंत्रता दिवस का उल्लास शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से मनाया जा सके।
