ई-नेटवर्क ठप, सरकारी कामकाज बाधित
रायपुर। गुरुवार को मंत्रालय से लेकर कलेक्टोरेट तक अधिकारी और कर्मचारी समय पर पहुंच गए, लेकिन सरकारी कामकाज नियत समय पर शुरू नहीं हो सका। कारण था – ई नेटवर्क का ठप होना। दोपहर करीब 12 बजे ई-ऑफिस पोर्टल के शुरू होने के बाद ही कामकाज सुचारू हो पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, ई-ऑफिस पोर्टल बुधवार शाम करीब 4 बजे से बंद था। बुधवार को यह अंतिम कार्य दिवस का आखिरी समय होने के कारण असर ज्यादा महसूस नहीं हुआ, लेकिन गुरुवार सुबह पोर्टल ओपन न होने से अधिकारी और कर्मचारी परेशान रहे। लगभग दो घंटे तक फाइलों का निपटारा, दस्तावेज अपलोड और पत्राचार जैसे कार्य अटके रहे।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्य सर्वर और नेटवर्क संचालित करने वाले कंप्यूटर पुराने वर्जन के होने से सॉफ्टवेयर का वर्कलोड संभालने में दिक्कत आ रही है। परिणामस्वरूप सर्वर हैंग होना और ऑफ-लिंक की समस्या बढ़ रही है। कुछ महीने पहले साप्रवि ने विभागों को नए कंप्यूटर अलॉट किए थे, लेकिन कई स्थानों पर पुराने सिस्टम ही चल रहे हैं।
इसके अलावा, नेटवर्क में अपडेट और दिल्ली स्थित सर्वर के मेंटेनेंस कार्य के कारण भी कनेक्शन बाधित रहा। अधिकारियों का कहना है कि यदि सिस्टम और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को समय पर अपग्रेड नहीं किया गया, तो भविष्य में भी इस तरह की तकनीकी अड़चनें सरकारी कार्यप्रणाली को प्रभावित करती रहेंगी।