Type Here to Get Search Results !

सांसद चिंतामणि ने सोनपुर पहुंचकर दी बधाई, एकलव्य विद्यालय का किया निरीक्षण

सांसद चिंतामणि ने सोनपुर पहुंचकर दी बधाई, एकलव्य विद्यालय का किया निरीक्षण
सूरजपुर/भैयाथान।

 

सांसद चिंतामणि ने सोनपुर पहुंचकर दी बधाई, एकलव्य विद्यालय का किया निरीक्षण



सूरजपुर/भैयाथान।
भाजपा अजजा मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह को बधाई देने सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज रविवार को उनके गृहग्राम सोनपुर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने परंपरागत ढंग से उनका स्वागत किया। करमा नृत्य दल ने ढोल-मांदर और अन्य वाद्ययंत्रों के साथ पारंपरिक आतिथ्य सत्कार किया, जिसे देखकर सांसद ने प्रसन्नता जताई और नृत्य दल को पुरस्कृत भी किया।

सांसद ने सत्यनारायण सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा अजजा मोर्चा संगठनात्मक मजबूती और नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने सिंह के नेतृत्व और कार्यक्षमता पर विश्वास जताते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी समाज और संगठन दोनों के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हुबलाल सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, रामू गोस्वामी, राजेश्वर तिवारी, रामाशंकर यादव, मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, महबुल्ला रजा, शैलेन्द्र गुप्ता, शांतनु गोयल, वीरेंद्र साहू, सीताराम कुशवाहा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


शिक्षा को लेकर गंभीर दिखे सांसद

सोनपुर प्रवास के दौरान सांसद चिंतामणि महराज ने आवासीय एकलव्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में किचन और भोजन व्यवस्था की समीक्षा की तथा विद्यार्थियों से पढ़ाई और रहन-सहन की जानकारी ली।

सांसद ने शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों और विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को बच्चों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.