शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में हुआ पालक-शिक्षक सम्मेलन का सफल आयोजन
सूरजपुर, 6 अगस्त 2025 — शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में शासन के निर्देशानुसार पालक-शिक्षक सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय और पालकों के बीच समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों की समग्र विकास प्रक्रिया को सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानपाठक श्री बी.आर. हितकर ने की। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों की शैक्षणिक प्रगति में घर के सकारात्मक वातावरण की भूमिका को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने बस्तारहित शनिवार की गतिविधियों, प्रगति परीक्षा परिणामों की समीक्षा तथा बच्चों की समझ और झिझक को दूर करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। श्री हितकर ने स्वास्थ्य परीक्षण, भूषण की जानकारी, जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र से संबंधित जटिलताओं पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर शिक्षक श्री योगेश साहू ने न्योता भोज (न्योतभोज) की जानकारी देते हुए पालकों को इसके आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने पालकों को विभिन्न छात्रवृत्तियों, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की योजनाओं की जानकारी दी। श्री साहू ने पीओसीएसओ एक्ट 2012 के अंतर्गत बाल संरक्षण कानून की जानकारी देते हुए पालकों को सजग रहने का आग्रह किया। उन्होंने डिजिटल शिक्षा संसाधनों जैसे दीक्षा ऐप, ई-जादुई पिटारा और डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग कर बच्चों की पढ़ाई को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी प्रेरित किया।
सम्मेलन में उपस्थित पालकों ने बच्चों की पढ़ाई, शाला से संबंधित प्रमाण पत्रों एवं योजनाओं को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनका समाधान मौके पर ही किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री महेंद्र पटेल, श्री कृष्ण कुमार यादव, श्रीमती अनिता सिंह, श्री योगेश साहू, श्री रविनाथ जायसवाल, श्रीमती सरिता सिंह सहित अनेक पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन सौहार्दपूर्ण एवं जागरूकता से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
