सूरजपुर/ओड़गी कालामांजन में कुंवर बस-ओमनी वैन की भीषण टक्कर महिला की मौत, चार घायल
सूरजपुर/ओड़गी। जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। ओड़गी-भैयाथान मुख्य मार्ग पर कालामांजन के आलम घर के पास तेज रफ्तार कुंवर बस और ओमनी वैन की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे ओड़गी की ओर से आ रही कुंवर बस ने धरसेड़ी जा रही ओमनी वैन को इतनी तेज टक्कर मारी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वैन सवार कबूतरी पति मंगल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, सुशीला पति शिव गंभीर रूप से घायल हुईं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर किया गया है। अन्य तीन घायलों, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, को मामूली चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही ओड़गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के परिजनों को ग्राम पंचायत धरसेड़ी की ओर से तत्काल 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस दौरान जनपद सीईओ निलेश कुमार सोनी, बलराम सोनी और सचिव करमचंद यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज गति से दौड़ती बसें लगातार हादसों को न्यौता दे रही हैं, जिस पर प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।