गोबरी नदी पर टूटा पुल बनेगा अब राहत का जरिया, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
भैयाथान। भैयाथान विकासखंड की जीवनरेखा कही जाने वाली गोबरी नदी पर बना पुल पिछले दो महीनों से टूटा हुआ है। इस कारण से खुटरापारा, डबरीपारा, गंगोटी और बांसापारा समेत 10 से अधिक ग्राम पंचायतों के हजारों लोग रोजमर्रा की दिक़्क़तों से जूझ रहे थे। बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही थी, बीमारों को इलाज के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा था और किसानों-मज़दूरों की आजीविका प्रभावित हो रही थी।
ये भी पढ़ें 👉👉👉👉 सूरजपुर में जन्माष्टमी विसर्जन के दौरान विवाद, लड़के को घेरकर लाठी डंडों से पीटा
इन परिस्थितियों को देखते हुए भटगांव विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने त्वरित पहल करते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि डुमरिया से गंगोटी मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त गोबरी नाला पुल की मरम्मत का काम एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाए। साथ ही, ग्रामीणों को तत्काल राहत देने के लिए सात दिनों के भीतर अस्थायी पुल (रपटा) का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के आदेश भी दिए गए हैं।
शुक्रवार को मंत्री प्रतिनिधि श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने क्षतिग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग (ब्रिज) के अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के बाद तत्काल समाधान की घोषणा की गई।
इस निर्णय से स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह और राहत का माहौल है। उन्होंने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की त्वरित पहल और संवेदनशीलता के लिए तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आभार व्यक्त किया।
मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब उम्मीद है कि शीघ्र ही पुल की समस्या का समाधान होगा और हजारों ग्रामीणों की मुश्किलें दूर होंगी।