टीएस सिंहदेव के आवास में चोरी चोरों ने पीतल की हाथी की मूर्ति उड़ाई, पुलिस जांच में जुटी
सरगुजा, छत्तीसगढ़।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के कोठीघर स्थित आवास में चोरी की वारदात सामने आई है। मंगलवार देर रात चोरों ने आवास परिसर में घुसकर आंगन में रखी करीब 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, चोर मुख्य द्वार से न घुसकर आवास के पिछले हिस्से से परिसर में दाखिल हुए और बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के वक्त परिसर में सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद चोरी होना कई सवाल खड़े करता है।
Read also👇👇👇
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंची है जो साक्ष्य जुटा रही है।
अम्बिकापुर
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) August 6, 2025
पूर्व डिप्टी सीएम @TS_SinghDeo के घर पर चोरों का धावा
कोठीघर कैम्पस से हाथी की मूर्ति चोरी
पोर्च पर लगी 15 किलो वजनी हाथी की मूर्ति चोरी कर ले भागे चोर
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है #Ambikapur #Chhattisgarh pic.twitter.com/8hvwMQ4sNj
पूर्व डिप्टी सीएम के घर हुई यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है। स्थानीय नागरिकों और राजनीतिक हलकों में इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस खबर पर जैसे ही कोई नया अपडेट आता है, हम उसे सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे।
लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें TV36News.com पर।