शिवसेना ने मजदूरों की मौत पर जताया आक्रोश, गोदावरी इस्पात प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग
लक्ष्मण राजपूत की रिपोटर बेमेतरा।। रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदावरी इस्पात कंपनी में हुई दुर्घटना के बाद मजदूरों की मौत और कई मजदूरों के घायल होने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। इस मामले को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी ने प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शासन-प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान ने कहा कि गोदावरी इस्पात प्रबंधन की लापरवाही से कई मजदूरों की जान गई और कई घायल हो गए हैं। चौहान ने मांग की कि शासन प्रत्येक मृतक मजदूर के परिजन को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा और आश्रितों को तत्काल नौकरी दे। वहीं घायल मजदूरों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा और निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए।
चौहान ने यह भी आरोप लगाया कि गोदावरी इस्पात कंपनी में प्रबंधन की लापरवाही के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई न होने के कारण कंपनी प्रबंधन के हौसले बुलंद हैं। इसी का परिणाम है कि आज फिर से बड़ी दुर्घटना घटी है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन ने दोषी प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, तो शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी मजबूर होकर गोदावरी इस्पात कंपनी का घेराव आंदोलन करेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और शासन-प्रशासन की होगी।